Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिट्टी का मकान भी धंस चुका है बावजूद आपदा प्रबंधन से भी किसी तरह का लाभ नहीं मिला

आशा की आशा टूटी,चम्पा खिली नहीं ” सरकार आपके द्वार में”

BINDAPATHER: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत में दो दो बार “सरकार आपके द्वार “कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां क्ई लोगों को इसका लाभ मिला। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें इस कार्यक्रम से निराशा ही हाथ लगी। वैसे तो सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ओन द स्पॉट का लाभ क्ईयों को मिला लेकिन पालाजोरी गांव की अति दलित विधवा महिला चम्पा देवी को पेंशन प्रमाण नहीं मिला।वे लम्बे समय से पंचायत कार्यालय और प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगा कर थक गई थी। जब जनता दरबार गांव में लगा तो उसने पुनः पेंशन हेतु आवेदन दी। उनके आवेदन जमा कर लिया गया मगर शिविर में तुरंत कार्रवाई नहीं हुई।वे ऐसे कार्यक्रम से निराश हैं।
ज्ञात रहे इस वर्ष की वारिस से उसकी कच्ची मिट्टी का मकान भी धंस चुका है। उसको आपदा प्रबंधन से भी किसी तरह का लाभ नहीं मिल है। इसी तरह आशा देवी को भी वारिस से धंसा उसके मिट्टी के मकान की आपदा प्रबंधन से कोई सहायता नहीं मिल पाया। आशा देवी ने अंचल कार्यालय में भी सहायता के लिए आवेदन दी थी। अंचल कार्यालय से एक कर्मचारी यहां आकर सत्यता की जांच भी की। लेकिन लाभ नहीं मिला। जब गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ तो पुनः आशा देवी ने शिविर में आवेदन जमा की। लेकिन उन्हें यहां भी लाभ नहीं मिला।वे आशा से निराशा में आ गई है। इस तरह से अभी भी क्ई लोग हैं जिन्हें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लाभ नहीं मिला है। इस लिए कुछ लोगों का आरोप है कि यह कार्यक्रम एक दिग्भ्रमित करने का का कार्यक्रम है। शिविर में पेंशन प्रमाण पत्र तो बनता है और मिल जाता है मगर अब जो पेंशन धारी हैं उन्हें क्ई महीने से पेंशन नहीं मिला है। शिविर में जाबकार्ड तो तुरंत बन जाता है लेकिन जो मजदूर मनरेगा योजना में काम कर चुका है उन्हें भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है। शिविर में विकलांग प्रमाण पत्र ओन द स्पॉट बना दिया जाता है लेकिन पूर्व से लाभान्वितों को क्ई महीने से भुगतान नहीं किया गया है।
इस लिए लोगों को ऐसे कार्यक्रम से लाभ कम और परेशानी अधिक लगने लगा है। ऐसे में चम्पा खुशी से खिल नहीं सकी और आशा की आशा भी टूटी है।