BHARATTV.NEWS, फतेहपुर जामताड़ा, धनेश्वर सिंह। फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में महिलाओं ने मंदिरों में बड़ी भक्ति भाव से विपद तारिणी मां की पूजा अर्चना की। मंदिरों में महिलाओं की भक्ति भाव की उत्साह देखी गई।
बस्ती पालोजोरी गांव में स्थित शिव पार्वती मंदिर में विशेष अनुष्ठान की तैयारी देखी गई। यहां पर शिव पार्वती मंदिर में गांव की महिलाओं ने विभिन्न किस्मों के फल एकत्रित कर सामुहिक रूप से पूजा अर्चना की।साथ ही पूजा में शामिल महिलाओं के लिए प्रसादी का विशेष आयोजन किया गया था।जिसकी तैयारी में लोग लगे हुए थे। पंडित झा जी पांडे तथा अन्य कई पूजा अर्चना में भागीदारी निभा रहे थे। लायबनी गांव में भी विपद तारिणी मां की पूजा बड़े धूम-धाम से गांव की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक पूजा अर्चना की। सभी महिलाओं ने अपने अपने घर से चढ़ावे के लिए क्ई किस्म के फल फूल थालियों में सजा कर मंदिर में शामिल हुई।

मंदिर में पूजा आयोजक मथुर पंडित, अंकूर पंडित, वृंदावन पंडित, ने मंदिर में सुंदर व्यवस्था स्थापित किये हुए थे।लायबनी के ऊपर टोला शिव मंदिर में विपद तारिणी मां की पूजा अर्चना आयोजित किया गया था। वहां पंडित के रूप में परमानंद पांडे पूजा अर्चना करा रहे थे।
इसी प्रकार के चापुड़िया, धसनिया,गुहियाजोरी,विंदापाथर,दिघरिया,मुढाआम आदि गांवों में भी महिलाओं द्वारा उत्साह पूर्वक विपद तारिणी मां की पूजा अर्चना की सूचना मिली है।
लोगों का मानना है कि समाज में अगर स्त्रियां नहीं होती तो समाज और परिवार में भक्ति का भाव ही नहीं होता। स्त्रियों में जो ईश्वर के प्रति भक्तिभाव है वह पुरूषों में नहीं है। महिलाएं कोमल मन और सरल भाव से किसी की प्रार्थना करती है परन्तु पुरुष कठोर और अनमने भाव से प्रार्थना करता है।














