Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने आसनसोल का दौरा किया और मधुपुर में आयोजित भारत स्‍काउट्स एवं गाइड्स की 52वीं स्‍टेट रैली में शामिल हुए

आसनसोल, 28 फरवरी, 2020 :

श्री सुनीत शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे ने श्रीमती अरुणा नायर – प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री एस.आर.गोशाल – प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर और श्री सुमित सरकार – मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल के साथ आज 28.02.2020 को आसनसोल स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं,  डिजिटल रिजॉर्ट चार्ट,  आसनसोल स्‍टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के त्वरित आवागमन के लिए (दो पहिया स्कूटर) का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने हाल ही में आसनसोल सर्कुलेटिंग क्षेत्र में उद्घाटित ‘रेस्‍तॉराँ ऑन व्‍हील’ का भी दौरा किया और कर्मचारियों से बातचीत की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को ट्रेनों के सुरक्षित एवं समयनिष्‍ठ संचलन को सुनिश्‍चित करने के साथ-साथ और बेहतर यात्री सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी और गैर-किराया राजस्‍व अर्जन में वृद्धि की संभावना तलाशने पर बल दिया।  

मधुपुर पहुँचने के बाद श्री शर्मा/महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने मधुपुर स्‍टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्‍होंने प्रिमियम लाउंज, पीआरएस काउंटर एवं मधुपुर स्‍टेशन सर्कुलेटिंग क्षेत्र में चल रहे विकासमूलक कार्यों का भी निरीक्षण किया। श्री शर्मा/महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे ने मधुपुर स्‍टेशन भवन के नवनिर्मित प्रथमतल पर अधिकारी विश्राम-गृह, कार्यालय परिसर और महिला वस्‍त्र-परिवर्तन कक्ष का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्‍होंने मधुपुर रेलवे कॉलोनी में सिवेरेज ट्रीटमेन्‍ट प्‍लांट का भी उद्घाटन किया।   

बाद में श्री सुनीत शर्मा, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पूर्व रेलवे के अध्यक्ष और महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे 25 से 28 फरवरी, 2020 तक स्‍टेट ट्रेनिंग पार्क, मधुर में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पूर्व रेलवे की 52वीं स्टेट रैली के समापन दिवस पर विदाई समारोह (वेलेडिक्ट्री फंक्‍शन) एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री शर्मा/महाप्रबंधक ने अपने भाषण में कहा कि भारत स्काउट और गाइड का मुख्य उद्देश्य युवाओं के लिए चरित्र निर्माण के साथ-साथ उनमें योग्यता, आत्मनिर्भरता का विकास करना है, जिससे उनमें स्‍वनिर्भरता और क्षमता बढ़े और वे सामाजिक कार्यों में भाग ले सके। उन्होंने यह भी कहा कि यह संगठन रेलवे की दैनिक गतिविधियों में बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने समारोह में उपस्थित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

श्री सुमि‍त सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल एवं अध्‍यक्ष/भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स/आसनसोल डि‍स्‍ट्रि‍क्‍ट ने भी इस अवसर पर अपना अभि‍भाषण प्रस्‍तुत कि‍या। श्री नीरज कुमार वर्मा/वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनियर-।। एवं जि‍ला आयुक्‍त/ भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स/आसनसोल डि‍स्‍ट्रि‍क्‍ट, श्रीमती अरुणा नायर/प्रधान मुख्‍य कार्मिक अधि‍कारी/पूर्व रेलवे, डॉ. अनुपम सेठ/ उप मुख्‍य चि‍कि‍त्‍सा नि‍देशक और स्‍टेट सि‍‍क्रेटरी/भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स/पूर्व रेलवे, श्री सी.एस.जिंगर/प्रधान मुख्‍य वि‍द्युत इंजीनि‍यर/पूर्व रेलवे भी इस अवसर पर उपस्‍थि‍त थे और उन्‍होंने अपने वि‍चार रखे।    

इस 52वें स्‍टेट रैली के दौरान भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स /पूर्व रेलवे द्वारा ग्रांड कैम्‍प फायर,  लोक नृत्‍य, संगीत-प्रस्‍तुति‍, बी.पी.सि‍क्‍स, शारीरि‍क सौष्‍ठव प्रस्‍तुति‍, साहसि‍क गति‍वि‍धि‍, प्रवर्तक परि‍योजना, ऍरोबि‍क्‍स, रंगोली, फुड प्‍लाज़ा इत्‍यादि‍ जैसे बहुत सारे सुरुचि‍पूर्ण एवं आकर्षक कार्यक्रम प्रस्‍तुत कि‍ये गये।

पूर्व रेलवे के भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स,रेंजर और रोवर्स के आसनसोल, सेंट्रल, हावड़ा, सि‍यालदह, मालदा, कांचरापाड़ा, लि‍लुआ डि‍स्‍ट्रि‍क्‍ट के साथ-साथ चि‍रेका से कुल मि‍ला कर 900 प्रति‍भागि‍यों ने इस रैली में भाग लि‍या।

श्री सुनीत शर्मा, अध्‍यक्ष/भारत स्‍काउट्स एंड गाइड्स पूर्व रेलवे ने प्रतिभागी जिलों को ग्रेडेशन मेमेन्‍टो प्रदान कि‍या।।