Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल ने सोनपुर बाजारी साइडिंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया

Om Sharma, आसनसोल, 30 अगस्त, 2021 : परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने  पांडेश्वर स्टेशन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। श्री शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक ने आज (30.08.2021) आसनसोल मंडल के अंडाल – पांडवेश्वर सेक्शन में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की नई परियोजना “सोनपुर बाजारी साइडिंग प्रोजेक्ट” की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया । इसी क्रम में श्री शर्मा ने ईसीएल के अधिकारियों के साथ इस परियोजना के शीघ्रातिशीघ्र संपन्न होने को लेकर एक बैठक भी की।
कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय),  श्री एस. चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री एस. बी. सिंह/ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, श्री अजय कुमार /  वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), श्री ए.के. पालडिया/ वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री खुर्शीद अहमद/ वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण वितरण), श्री सी.एम. मिश्र/ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं अन्य अधिकारी तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण मंडल रेल प्रबंधक के इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे।