
आसनसोल, 05 मार्च, 2021 : पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल द्वारा आज 05.03.2021 को गियर ग्राउंड/अंडाल में आसनसोल मंडल के कैरेज एवं वैगन तथा यांत्रिक शक्ति (पॉवर) विभाग बनाम डीजल शेड अंडाल के बीच एक फुटबाल मैच, रस्सा–कसी और अन्य खेलकूद प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक/ आसनसोल ने इन प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने 10 एवं 11 फरवरी,2021 को कैरेज एवं वैगन तथा यांत्रिक पॉवर विभाग और डीजल शेड अंडाल के बीच संपन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं के बीच भी पुरस्कार वितरित किया।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर श्री सरकार/मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने कहा कि पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने हमेशा से ही अपने कर्मचारियों के बीच खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है, बदले में जिससे उनकी कार्य क्षमता में गुणात्मक वृद्धि होती है।
श्री एम.के. मीना/अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के शाखा अधिकारीगण तथा काफी संख्या में कर्मचारीगण भी इस खेलकूद समागम (स्पोर्ट्स मीट) के साथ-साथ पुरस्कार वितरण के अवसर पर उपस्थित थे।














