
OM SHARMA,आसनसोल, 23 सितंबर, 2021 : परमानंद शर्मा/मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल ने आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आज (23.09.2021) आसनसोल-मधुपुर- जसीडीह-सिमुलतला स्टेशन का निरीक्षण किया।
सिमुलतला स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, संरक्षा गियर, स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय और सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इसी क्रम में जसीडीह स्टेशन पर श्री शर्मा ने जसीडीह स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, गुड्स शेड आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने जसीडीह क्षेत्र और इसके आसपास के व्यापारियों के साथ एक बैठक की और लोडिंग बढ़ाने की दिशा में सभी को रेलवे की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। जसीडीह में गुड्स शेड के निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने मजदूर एजेंटों और ट्रक मालिकों के साथ रात को भी इस गुड्स शेड में अनलोडिंग के कार्य को आरंभ करने के संबंध में एक बैठक की।
मधुपुर स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख-सुविधाओं की मदों आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने मधुपुर क्षेत्र और इसके आसपास के व्यापारियों के साथ भी एक बैठक की तथा लोडिंग बढ़ाने हेतु उन्होंने रेलवे की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
अपने संपूर्ण निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक, श्री शर्मा ने आसनसोल-मधुपुर-जसीडीह-सिमुलतला सेक्शन में संरक्षा पहलुओं/मदों, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का खास तौर पर निरीक्षण किया। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक में समूचे आसनसोल-मधुपुर-जसीडीह-सिमुलतला सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में ट्रैक के स्थिति और अनुरक्षण कार्य की जाँच हेतु विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री कौशलेंद्र कुमार /वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), श्री एस. चक्रवर्ती /वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री ए.के. पालडिया/ वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री अजय कुमार /वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य), श्री खुर्शीद अहमद /वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (कर्षण वितरण), श्री सी.एम. मिश्र/ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और अन्य अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी शामिल थे।














