Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु पद पर भर्ती हेतु आगामी 23 नवंबर तक करें ऑनलाइन निबंधन

वायु सेना के अधिकारियों ने जिला नियोजन पदाधिकारी के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को ऑनलाइन निबंधन करने के लिए किया अपील

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: 16.11.2022 को जिला नियोजनालय, जामताड़ा में जिला नियोजन पदाधिकारी जामताड़ा श्री विनोद कुमार के साथ वायु सेना के अधिकारी विंग कमांडर श्री ए प्रदीप रेड्डी, वायु सेना के सहयोगी भर्ती अधिकारी श्री हरेन्द्र पाल सिह तोमर ने बैठक कर वायुसेना भर्ती प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी दी।

इस मौके पर विंग कमांडर ने कहा कि जामताड़ा जिले के वैसे युवक युवतियां जिनकी आयु 17 वर्ष 6 महीना से लेकर 21 वर्ष तक है एवं जो बारहवीं उत्तीर्ण है। वैसे युवक युवतियां भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के चयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं एवं वायुसेना का हिस्सा बन सकते हैं।

वहीं इस मौके पर उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी के साथ अधिक से अधिक ऑनलाइन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु अपील किया ताकि ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।

वायुसेना अधिकारी ने बताया कि वायु सेना में अग्निवीर वायु के पद पर भर्ती हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि दिनांक 7 नवंबर से 23 नवंबर 2022 तक है। इसमें भर्ती हेतु ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक है। बताया कि अग्निवीर में भर्ती के लिए उम्र 17 वर्ष 6 महीना से 21 वर्ष तक होना चाहिए भर्ती के लिए योग्यता में मान्यता प्राप्त बोर्ड इंटरमीडिएट 12 वीं में समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के इच्छुक युवाओं से वायु सेना में भर्ती हेतु नियोजनालय जामताड़ा में उपस्थित होकर कार्यालय अवधि में अपना निबंधन कराने के लिए अपील किया।

इस मौके पर नियोजन कार्यालय के कर्मी लिपिक श्री जयप्रकाश सिन्हा, एमजीएनएफ शुभंकर साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।