Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

“बालू, पत्थर, गिट्टी,क्रेशर के अवैध कारोबार को रोकने का प्रयास करूंगा”

पूर्व जिला खनन पदाधिकारी और वर्तमान जिला खनन पदाधिकारी दोनों ने दी जानकारी

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा (फतेहपुर): गत जनवरी माह की 28 जनवरी को जामताड़ा जिला के दो डी एम एम ओ एक भूतपूर्व राजा राम प्रसाद और एक वर्तमान दिलीप कुमार जिला मुख्यालय के जिला खनन कार्यालय में उपस्थित थे। एक ने कार्यभार दे रहे थे वहीं दुसरा कार्यभार संभाल रहे थे। ऐसे समय पर संवाददाता ने दोनों पदाधिकारी से पूछा कि जामताड़ा जिला कैसा लगा तो पूर्व डी एम एम ओ राजा राम ने अपने समय में किये विभागीय कार्यवाही के सम्बन्ध में एक दो उदाहरण दिए। उन्होंने ने कहा कि कि मैं जब इस पद पर कार्यरत था तो खनन विभाग से सम्बन्धित अवैध खनन को रोकने का प्रयास इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया है। चाहे वह अवैध रूप से बालू खनन का हो या अवैध पत्थर खनन का हो या अवैध खनन के रूप में कोयला हो। मैं हर सम्भव रोकने का प्रयास किया है। खनन विभाग से सम्बन्धित हर अवैध कारोबार में मेरी नजर रहती थी। जामताड़ा जिला काफी शांत प्रिय जगह है। यहां काम करने में मन लगता था। जिले के उच्च पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा है।
वहीं जिला में वर्तमान डी एम ओ दिलीप कुमार ने कहा कि मैं अपने विभागीय कार्य दायित्वों को निभाने का भरपूर प्रयास करूंगा।बालू, पत्थर, गिट्टी,क्रेशर के अवैध कारोबार को रोकने का प्रयास करूंगा और सरकार के दिये राजस्व लक्ष्य को हासिल करूंगा। जामताड़ा जिला शांतिपूर्ण जगह है। यहां मुझे कार्य करने में उत्साह बढ़ेगा।।