Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बाबा नानक द्वार गुरुद्वारे में 22 बच्चे ले रहे है सिख पंथ की दीक्षा

मिहिजाम।बाबा नानक द्वार गुरुद्वारे में मंगलवार से तीन दिवसीय गुरमत प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। गुरमत प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश के भुल्लर से आये सरदार गुलशन सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार नवनीत सिंह, सरदार जसपाल सिंह 22 नन्हे बच्चे, बच्चीयों को प्रशिक्षण देंगे। इन अवसर पर सबसे पहले निशान साहब को सलामी अर्पित की गई।

प्रशिक्षण के दौरान पगड़ी बांधने से लेकर सिख पंथ के हर रीति रिवाज और नियमों को जानने का मौका मिलेगा। इस दौरान हर रोज गुरुद्वारे में गुरूवाणी कथा आयोजित की जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को सिख गुरु साहिबानों का जीवन-वृतांत, सिख गुरुओं द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से दिए गए उपदेश, सिखों की शहादत माता गुजरी की शहादत के साथ-साथ अन्य हजारों सिख शूरवीरों की शहादत के संबंध में व महान ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की विलक्षण रचना-स्वरूप हर धर्म के विद्वान रचनाकारों के बारे में भी बताया जाएगा। शिविर में तीन दिनों तक बच्चों को विभिन्न आयु वर्ग में बांटकर उन्हें सभी विषयों के माध्यम से शिक्षा देकर तैयार किया जाएगा। बाद में विजेताओं को पुरस्कार कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव सरदार गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह, सरदार अमरजीत सिंह बवेजा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद हुए।