
KOLKATA: गुरूवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद राज्यपाल से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट की मांग कर डाली। जबकि इस घटना के बाद
बीजेपी और टीएमसी में आरोप प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रही है और इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल श्री धनखड़ से हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। मामले में नाराज जेपी नड्डा ने प्रेस को आरोप लगाते हुए बताया कि पष्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और यहां गुंडा राज कायम हो गया हैॅ।

जबकि सूबे के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे साजिश करार दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा खुद को थप्पड़ मार रही है और आरोप तृणमूल पर लगा रही है।
विदित हो कि नड्डा के काफिले पर गुरूवार को उस समय हमला हुआ था जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने डायमंड हार्बर जा रहे थे। डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के हाथों में काबिज है। इस दौरान भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कई नेता घायल हुए थे। हलाकि बुलेट प्रूफ कार में सवार होने के कारण जेपी नड्डा बाल बाल बचे।
बंगाल के डायमंड हार्बर में मछुआरा समुदाय की बैठक को संबोधित किया। बंगाल में प्रशासन नाम की चीज़ नहीं है। यहां की जनता के साथ अन्याय हो रहा है। जब आप अपना हक मांगने प्रशासन के पास जाते हो तो आपसे कट मनी मांगते हैं। ऐसी अन्यायी सरकार को बंगाल से उखाड़ फेंकना है।














