Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

बंगाल के ममता सरकार के अधिकारीगण मदद के लिये क्यों पहुंचे झारखंड

11 नवंबर को सड़क हादसे में हो गयी थी मिहिजाम निवासी 48 वर्षीय प्राणकृष्ण माजी की मौत, ममता सरकार ने पहल की अधिकारियों को कुल्टी सर्कल से मिहिजाम घर भेजा।

OM SHARMA, MANTOSH : BHARAT TV. NEWS : मिहिजाम निवासी 48 वर्षीय प्राणकृष्ण माजी की मौत 11 नवंबर को सड़क हादसे में हो गयी थी। जिसके बाद उनकी दो बेटी, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे कानगोई में शोक का माहौल छाया रहा। इसके बाद ममता सरकार ने पहल की अधिकारियों को कुल्टी सर्कल से मिहिजाम घर भेजा। तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक सचिव बिजय सिंह ने भरोसा दिलाया की सभी काम उनका घर बैठे ही करवाना है।

देंदुआ की घटना: प्राथमिक शिक्षक को ट्रक ने कुचला : रूपनारायणपुर: सीमावर्ती राज्य झारखंड के मिहिजाम कानगोई निवासी सह बंगाल के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक प्राणकृष्ण माजी (48) की सड़क हादसे में बुधवार की सुबह मौत हो गयी।

रामडी मंदिर के पास चित्तरंजन-आसनसोल मार्ग पर एक ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। प्राणकृष्ण बाबू सोदपुर कोलियरी एफपी स्कूल में अपने स्कूटी से पढ़ाने जा रहे थे। सालनपुर पुलिस के थाना प्रभारी ने बताया कि प्राणकृष्ण को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कुछ साल पहले जेमारी में एक दुर्घटना हुई थी। जिसमें उनका पैर दर्द क्षतिग्रस्त हुआ फिर ऑपरेशन से गुजरना पड़ा। तब से वह बाइक की सवारी नहीं कर सकते थे।