Bharattv.News: जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखण्ड के बनगढ़ी गांव में आर एन बी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष सह क्षेत्र विधायक रवींद्र नाथ महतो ने किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें उत्साहित करते हुए कहा कि खेल का प्रदर्शन अच्छी तरह से करें। वहां पर उपस्थित खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को अपना खेल कौशल दिखाने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है। उन्हें हौसला और उत्साह बढ़ता है। गांव से जमीन से जुड़े युवा भी अच्छे प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर पहुंच बना सकता है। उन्हें अपने खेल के साथ साथ लगन रखने की जरूरत है।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला माही 11 वनाम महादेव 11 के बीच खेला गया। जिसमें फाइनल विजेता माही 11 की टीम रहे। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मैदान में काफी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी उपस्थित थे।















