Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

फतेहपुर सालबागान में आगामी 7 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

JAMTARA: जे एस पी एल एस संस्था द्वारा भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आगामी दिनांक 7 मार्च को फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मुरीडीह साल बागान में रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिसका प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है।


इसी संस्था से जुड़े जी आर पी राजीव कुमार महतो और जी आर पी विश्व हरि चौधरी ने बताया कि फतेहपुर के साल बागान में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के बेरोजगार और इच्छुक युवा और युवती मेले में आकर आवेदन दे सकते हैं। मेले में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जायगा। जैसे सिलाई कढ़ाई,नर्स, मोबाइल रिपेयरिंग,कूलर रिपेयरिंग,ए सी सी रिपेयरिंग, एवं अन्य क्ई तरह की प्रशिक्षण हेतु आवेदन लिया जायेगा। जिसमें जिसका रूचि है उसे उसी विषय में उन्हें प्रशिक्षित कर नौकरी उपलब्ध कराया जाएगा।
संस्था के जी आर पी राजीव कुमार महतो ने कहा कि युवक और युवती को चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो बिल्कुल निशुल्क है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर उसे नौकरी हेतु जगह पर भेज दिया जाएगा। जी आर पी विश्व हरि चौधरी ने कुछ हेण्डबील दिखाते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जाने से पहले कुछ कागजातों की जरूरत है।जिसे चुने जाने के बाद प्रशिक्षण के समय जमा कराने होंगे।