Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पूर्व जिला परिषद् अध्य्क्ष पुष्पा सोरेन दुमका लोकसभा भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन के लिए चुनाव प्रचार में उतरी

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। जामताड़ा की राजनीति में एकबार फिर पुष्पा सोरेन सक्रीय हो गयी है। जामताड़ा जिला अंतर्गत कुशबेदिया पंचायत के भागा ग्राम पुराना पाड़ा में चुनाव प्रचार में श्रीमती पुष्पा सोरेन और उनके पति बैद्य नाथ सोरेन ने अपने उम्मीदवार सीता सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रचार उतर चुके हैं। दोनों ही सीता सोरेन को जीतने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। मिहिजाम नगर परिषद अंतर्गत आ रहे आमोई ग्राम के लातार कुल्ही में शाम को दर्जनों महिला के साथ श्रीमती पुष्पा सोरेन ने जनसम्पर्क किया । बैठक में श्रीमती सोरेन ने आगामी 1जून को कमल फूल छाप पर वोट देकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया।