कुंडहित। झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल झा ने रविवार को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन.जन तक पंहुचाने के निमित जामताड़ा जिला अंतर्गत कुंडहित गांव के विभिन्न स्थानों में आत्मनिर्भर बनने के लिए लोगों को जागरूक किया। कुंडहित बादयकर समाज के माता बहनों द्वारा उनके समाज के परंपरागत आत्मनिर्भर युक्त क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही भाजपा कुंडहित इकाई के सक्रिय कार्यकर्ताओं के संग बादयकर समाज के माता .बहनों के कर्मस्थली में जाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए उनको आत्मनिर्भर भारत अभियान के बारे में जागरूक करने का काम किया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी अनूप यादव, कुन्दन गोस्वामी, एरोबी बादयकर, अन्नगोपाल मंडल, विनय बादयकर, सुखेन मंडल, गोपीनाथ बादयकर आदि उपस्थित रहे।
















