26 जुलाई को प्रधानमंत्री के मन की बात प्रसारण को जनता से सुनने का किया अनुरोध

जामताडा/नाला। जामताड़ा जिला अंतर्गत नाला विधानसभा के कुंडहित मंडल में संगठन ही सेवा के तहत पौधरोपण कार्यक्रम 2020 का शुभारंभ आज शुक्रवार को किया गया।
जिसमें पूर्व मंत्री सह नाला विधानसभा क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता सत्यानन्द झा बाटुल , शान अली, रवि बादयकर, कुन्दन गोस्वामी, हृदय, जयदेव, आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। मौके पर पूर्व कृषिमंत्री पर्यावरण संरक्षण में अपनी गरिमामयी योगदान देते हुए अपने कार्यकर्ताओं एवं जनता से पौधरोपण करने का आग्रह किया। साथ ही आगामी 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के प्रसारण को सभी से सुनने का अनुरोध किया ।















