चिरेका में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

चित्तरंजन,18-09-2021:चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना(चिरेका)रेलनगरी स्थित विभिन्न कारख़ाना शॉप और स्थानों पर 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन आस्था और उल्लास के साथ किया गया। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न शॉप और स्थानों जैसे डब्ल्यूडी, सेंटर, पावर हाउस, टीएम और लोको असेंबली शॉप, स्टील फाउंड्री, ईडीपी सेंटर आदि का भ्रमण किया और भगवान विश्वकर्मा का दर्शन कर पूजा अर्चना की और सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी। पूजा पंडालों को रंगीन रोशनी और फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है, साथ ही पंडालों में कोविड सतर्कता के पोस्टर भी लगाये गए है।इस वर्ष चिरेका वासियों द्वारा विधिवत विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। इस दौरान कोविड के सुरक्षा मानदंडों का भी पालन किया गया।














