Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पुराना वस्त्र मेला में वस्त्र वितरण किया

BHARATTV.NEWS: रानीगंज। एनजीओ ‘ अंगीकार’ एवं रानीगंज के ‘एजुकेशन फौर औल’ एवं पाबरा के ‘विवेकानंद सेवा समिति’ के सहयोगिता से पाबरा अंचल में एक विशाल ‘पुराना वस्त्र मेला’ का आयोजन किया गया। इस भव्य मेला में आसपास के गांवो के आदिवासी लोगो में वस्त्र वितरण किया गया। १२५ शिशुओं के लिये कोलकाता अंगीकार संचालित दो डे-केयर विद्यालय का उद्घघाटन, लड़के एवं लड़कियों के बीच फुटबॉल जरसी का वितरण, इस इलाके एवं बांकुड़ा के आसपास अंगीकार संस्था द्वारा पुरे साल लोगों के विकास के लिए कार्यरत रहता है।इस सारे कार्य के आयोजन के बासुदेव गोस्वामी ,उनका ‘एडुकेशन फौर आल’ एवं पाबोरा विवेकानंद समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय है।