कार्ड का सत्यापन कार्डधारी के घर.घर जा कर किया जाएगा।
किसी भी हालत में जरूरतमंद को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश
ओम प्रकाश शर्मा, जामाताड़ा। आज मंगलवार 9 जून को समाहरणालय सभाकक्ष में आपूर्ति विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि एक ओर जहां सक्षम लोग राशन कार्ड के जरिये अनाज का उठाव कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर निर्धन व जरूरतमंद लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है। जिले में सैकड़ों राशन कार्ड धारी खाद सामग्री उठा रहे हैं और जिनको मिलना चाहिए था उन्हें इस राशन से वंचित होना पड़ रहा है जोकि निंदनीय है। इसलिए ऐसे कार्डधारी जो राशन लेने के योग्य नहीं हैं और सक्षम हैं, लेकिन राशन का उठाव कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी। अतः सक्षम कार्ड धारी अपना राशन कार्ड स्वतः जमा कर दें। पीडीएस दुकानदार और इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की टीम वैसे कार्डधारियों को चिन्हित करने का कार्य करेगी।

उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया है कि अयोग्य कार्डधारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही वैसे कार्ड को विलोपित कर नए योग्य लाभुक को राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा। संबंधित पीडीएस दुकानदार व उनके साथ एक प्रतिनियुक्त शिक्षक इस कार्य में सहयोग करेंगे। कार्ड का सत्यापन कार्डधारी के घर.घर जा कर किया जाएगा।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल माह में एक सौ प्रतिशत मई माह में एक सौ प्रतिशत एवं जून माह में 30.2 पर्सेंट वितरण किया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का बाजार ऐप में एंट्री करनी है। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, ब्लॉक मैनेजर से प्रखंड वार सूची लेकर संबंधित डीलर से एंट्री कराएं। जनसंवाद का समीक्षा करते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द सभी एमओ प्रखंड वार जनसंवाद के तहत दर्ज शिकायतों को निष्पादन कराएं ताकि डिस्ट्रिक्ट का रैंक ऊपर आ सके।
सभी एमओ एवं बीईईओ आपस में समन्वय स्थापित कर एक बैठक कर लें ताकि संबंधित कार्यों का निष्पादन सही तरीके से हो सके।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगर किसी के पास अनाज नहीं है ऐसी जानकारी मिलती है तो उसे अविलंब किसी भी हालत में राशन उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन का दायित्व है की कोई भी भूखा ना सोएं।जिला में अनाज की कोई कमी नहीं है।
समाहरणालय सभाकक्ष में कौन-कौन थे उपस्थित

मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, अंचलाधिकारी करमाटाड सह एमओ सच्चिदानंद वर्मा, सभी प्रखंड के एमओएबीईईओए सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, कार्यालय प्रधान श्रीमती रीमा सिन्हा, दीनदयाल कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।















