अनुदान नहीं रोजगार की व्यवस्था कराने की मांग
मिहिजाम। झारखण्ड प्रदेश पान स्वाँसी तांती कल्याण समिति मिहिजाम-चित्तरंजन इकाई की तरफ से स्वर्गीय पान गुरू मुकुन्दराम ताँती जी की 118 वीं जयंती मिहिजाम कानगोई स्थित संजीत कुमार ताँतिया के आवास परिसर में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम भगत तांती, रामकिशन तांती, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश प्रसाद, सुनील प्रसाद, मिथिलेश तांती, धर्मेंद्र गुप्ता, राम चरण प्रसाद, हेमलता देवी, रानी प्रसाद,मंजू देवी, पूर्णिमा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम पान गुरू मुकुन्दराम तांती की तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी गई। संगठन के सचिव संजीत कुमार ताँतिया ने मौके पर कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को एक सूत्र में बांधना और मजबूती प्रदान करना ही हमारे संगठन का लक्ष्य है। कहा कि जिस प्रकार समाज के शीर्ष नेतागण विभिन्न राजनैतिक पार्टियों की सुप्रोमो के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है उससे पान पितामह पान गुरू मुकुन्दराम तांती का सपना कभी पूर्ण नहीं होगा। समाज के सभी नेतागण चारों भाग में न बंट कर सभी गोल बन्द हों और अपनी एक समाज अधारित पार्टी का निर्माण करें ताकि हमें किसी भी दुसरे पार्टी के नेताओं का मुंह ना ताकना पड़े। समाज की महिला मोर्चा का निर्माण किया गया है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढावा मिले। उन्हें लघु उधोग से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम किया जाए। रामभगत तांती ने पान गुरू की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि पान गुरू विषम परिस्थिति के बावजूद 1952 में पान समाज के निर्दलीय विधायक बने। पानगुरु हमारे लिये प्रेरणा श्रोत हैं। समाज को आगे लाने में उनकी अहम भुमिका रही। महिला मोर्चा के सचिव रानी कुमारी प्रसाद ने समाज की महिलाओं को आगे आने की बात रखी। संगठन के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने समिति को मजबूत बनाने पर बल दिया और अनुदान ना मांग कर स्वजाति बन्धुओं को रोजगार दिलाने ककी मांग रखी। ताकि किसी भी छोटे बड़े कार्यक्रम में अनुदान स्वतः ही मिल जाये। राम चरण प्रसाद ने भी संगठनात्मक एकता पर अपनी बेवाक राय रखी। आखिर में महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की















