Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पहली बार 03 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का इंडोर स्टेडियम जामताड़ा में हुआ शुभारंभ

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अन्तर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में इंडोर स्टेडियम जामताड़ा, पहली बार 03 दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं एवं अच्छे से खेलने हेतु प्रोत्साहित किया।

वहीं जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि यह तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता आज दिनांक 15.11.2022 से शुरू होकर 17.11.2022 को समाप्त होगा। जिसमें लगभग 150 प्रतिभागी भाग लें रहे हैं। प्रतियोगिता का आयोजन तीन अलग अलग श्रेणी में किया जा रहा है जिसमे बालक वर्ग में U-9.13.17 & 19 (सिंगल एवं डबल्स) एवं बालिका वर्ग में भी 1-9.13.17 & 19 (सिंगल एवं डबल्स) इसके अतिरिक्त ओपन कॅटेगरी एवं वेटरन कैटेगरी में भी मैच आयोजित किये जायेंगे।इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अन्य संबंधित कर्मी एवं खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।