“हरियाली बचाओ प्रकृति बचाओ” के तहत चिरेका में दो उद्यान का उद्घाटन
BHARATTV.NEWS,चित्तरंजन: चिरेका में स्वस्थ और हरित रेलनगरी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सतीश कुमार कश्यप, चित्तरंजन रेल इंजन (चिरेका) महाप्रबंधक ने 17 मई 2023 को कारखाना स्थित दो खूबसूरत उद्यानों का उद्घाटन किया, जो खुशहाल व समृद्ध पर्यावरण के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। टीएम शॉप बे 9ए के करीब और शॉप संख्या 17 के समक्ष दोनों उद्यानों का उद्घाटन मह्प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान मुख्य विभागीय अधिकारी गण, वरिष्ठ अधिकारीगण, इस उद्यान के निर्माण में सक्रिय योगदान देने वाले कर्मचारी और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जानकारी हो कि यह नव निर्मित उद्यान कर्मचारियों को उनके व्यस्त कार्य एवं परिश्रम के बीच एक राहत, आराम, सकुन और ताजगी प्रदान करने सहित प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध के प्रतीक बनेंगे। इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय एवं उपस्थित सभी विभागीय अध्यक्ष ने पौधारोपण कर हरित पर्यावरण का संदेश दिया। श्री कश्यप ने इस पहल की सराहना की और सभी से इन उद्यानों के पोषण और टाउनशिप के अंदर पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया। यह उद्यान चिरेका का पर्यावरण संरक्षण और हरित क्रांति के प्रति चिरेका की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।















