Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पर्यटकों की मांग पर मिला एटीएम

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS: आसनसोल : कल्याणेश्वरी में बुधवार को एक एटीएम का उद्घाटन किया गया। जिसकी लंबे समय से बाहरी और स्थानीय निवासियों के पर्यटकों द्वारा मांग की जा रही थी। एटीएम नहीं होने के कारण दूर-दराज से आने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इसलिए उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज कल्याणेश्वरी मंदिर के पास सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम का उद्घाटन किया गया.
उद्घाटन पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी एस अरुण प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आसनसोल के महापौर एवं विधायक विधान उपाध्याय, पीएनबी के उप महाप्रबंधक श्री. शिवानंद भंज, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के मोहम्मद अरमान आदि मौके पर उपस्थित थे।
क्षेत्र के लोगों ने इस क्षेत्र में बैंक की एक शाखा की स्थापना के लिए आज श्री भंज को एक ज्ञापन सौंपा. श्री भंज ने स्थानीय निवासियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।