आसनसोल, 01 अप्रैल, 2022: आसनसोल मंडल के खाना-आसनसोल सेक्शन के पाराज और मानकर स्टेशनों के बीच विद्युतीकृत ट्रैक के ऊपर से डीवीसी की 220 केवी डी/सी पुरुलिया-बर्धमान ट्रांसमिशन लाइन के 06 कंडक्टर एवं 01(एक) अर्थिंग वायर (तार) खींच कर ले जाने के कारण 03.04.2022 (रविवार) को 10.40 बजे से 12.40 बजे तक 02 घंटे के लिए सभी लाइनों पर पावर एवं ट्राफिक ब्लॉक की आवश्यकता होगी।
परिणाम स्वरूप, 03.04.2022 (रविवार) को 12326 डाउन नंगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस को मार्ग में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा और 03516 आसनसोल-बर्धमान मेमू पैसेंजर को आसनसोल से 60 मिनट में पुनर्निर्धारित किया जाएगा।














