Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

पंचायत सचिवालय में लगा शिविर, खतियानी रैयत के आधार पर दाखिल खारिज

JAMTARA: फतेहपुर जामताड़ा फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत के पंचायत सचिवालय में फतेहपुर अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने शिविर लगाकर खतियानी रैयतों के उत्तराधिकारी के आधार पर जमीन को दाखिल खारिज किया गया। ऐसे मामलों को छोड़ दिया गया जिसमें आपसी सहमति नहीं बन सकता है। या फिर जिस खतियानी जमीन पर विवाद चल रहा है।अंचल अधिकारी ने बताया कि जिनका हिस्सेदार कम हो और किसी तरह का विवाद लम्बित ना चल रहा हो उसका दाखिल खारिज किया जायेगा।अंचल अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम फतेहपुर अंचल अंतर्गत सभी पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ने इसकी फोटो कापी देते हुए कहा कि इसमें सूचीबद्ध किये गये तिथि और समय तथा स्थान के अनुसार शिविर का आयोजन किया जाएगा। Iस अवसर पर हल्का कर्मचारी उत्पल सौरेन, अंचल निरीक्षक सुनिल सौरेन ग्राम प्रधान सदानंद यादव सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।