Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नीलिमा बोस फिर चुनी गई महिला तृणमूल अध्यक्ष।

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। चित्तरंजन की नीलिमा बोस को एक बार फिर से महिला तृणमूल कांग्रेस के चित्तरंजन ब्लॉक का अध्यक्ष चूना गया है। सोमवार को चित्तरंजन3 नम्बर गेट स्थित पार्टी कार्यालय में आसनसोल तृणमूल कांग्रेस की महिला अध्यक्ष मिनोति हाजरा ने नीलिमा बोस के नाम की आधिकारिक घोषणा की। इस अवसर पर गीतोश्री पायक, अपर्णा राय, चैताली चक्रवर्ती, तुतुल, राखी लाल, धीमान चक्रवर्ती, स्यामोल गोप, राहुल कुमार, मिथुन मण्डल आदि उपस्थित थे।