Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को 15 अगस्त तक आवास पूरा करने का आदेश

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: उपविकास आयुक्त जामतारा अनिलसन लकड़ा द्वारा फ़तेहपुर प्रखण्ड अंतर्गत पंचायत डुमरिया एवं चापुरिया में विविन्न योजना का निरीक्षण किया गया। डुमरिया पंचायत के ग्राम दीपया में लाभुक परेश चौधरी निर्माधिन सिंचाई कूप , ग्राम डुमरिया में लाभुक बुलेट सोरेंन का सिचाई कूप, ग्राम दलबेरिया के लाभुक पतित पावन चौधरी के सिचाई कूप तथा मुर्गावानी गर्म में लाभुक देवेंद्र वेसरा के सिचाई कूप का निरीक्षण किया गया एवं एक सप्ताह के अंदर जोड़ाई पूर्ण करते हुए कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। मुर्गावानी गांव में ही निर्माधिन प्रधानमंत्री आवास के लाभुक से मिलकर सभी आवास को 15 अगस्त तक पूर्ण करने हेतु कहा गया।
चापुरिया पंचायत के ग्राम पहरुडीह, जनुमडीह, दिघरिया आदि गाँव मे निर्माधिन सिचाई कूप, आम बागवानी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का निरीक्षण उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकरी मुकेश कुमार बाउरी, प्रखण्ड समन्वयक राकेश महतो, कनीय अभियंता सुदीप्त सरकार, पंचायत सचिव आनंद हंसदा , रोजगार सेवक तपन टुडू, जूनि जुबली टुडू , नीलाम्बर यादव, बाबुधन , प्रदीप मरांडी आदी उपस्तित थे। REPORT: DHANESHWAR SINGH