Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

नितेश के जिद्द ने बदल दी जिन्दगी, वरदान साबित हुआ लॉकडाउन

दिल और दिमाग के सामंजस्य और कठोर परिश्रम के कारण चित्रकला में महारथ हासिल कर ली

WWW.BHARATTV.NEWS
ओम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट : जामताड़ा जिले के मिहिजाम निवासी नितेश उर्फ़ विनीत शर्मा के लिये लॉक डाउन वरदान साबित हुआ। 2015 में आइटीआई पास किया और रोजगार पाने की तलाश में जुट गये लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर में ही रहने के लिए मजबूर थे।

ऐसे में टाईम पास के उददेश्य से चित्र बनाना शुरु किया और धीरे धीरे मात्र 4 महीने में दिल और दिमाग के सामंजस्य और कठोर परिश्रम के कारण चित्रकला में महारथ हासिल कर ली। फिर किया था एक के बाद एक बड़े बड़े कलाकारों के चेहरे की तस्वीर अपने ड्रॉइंगबुक में उकेर दी। इस कार्य में उसके माता पिता, भाई बहन सभी ने खूब प्रोत्साहित किया। अब विनीत चित्रकला में कैरियर बनाने की ठान ली है। आइये सुनते हैं विनीत ने हमारे संवाददाता ओम प्रकाश शर्मा को इस बारे में क्या बताया।