Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

धार्मिक अनुष्ठान व नगर भ्रमण से इलाके में बह रही भक्ति की बयार

BHARATTV.NEWS: कोयलांचल के नोनी सिरसा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे इलाके में भक्ति की बयार बहने लगी है ।
उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। वैदिक मंत्रोचार के साथ पांच पुरोहित इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। वैदिक मंत्र के उच्चारण और हवन सामग्रियों की आहुति देने से वातावरण खुशनुमा बन गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आकर श्रद्धा भक्ति के साथ सर टेकने लगे हैं। तय कार्यक्रम के तहत नगर भ्रमण का भी आयोजन किया गया। बड़े बुजुर्गों व यहां आए हुए लोगों को अबीर गुलाल लगाया गया। गांव से चलकर बड़ी संख्या में लोगों ने आसपास के इलाकों का चक्कर लगाया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने भी हिस्सा लिया। गणेश पांडेय, सूर्य नारायण पांडेय, सार्जन राय, धनंजय राय गोविंद राय रविंद्र राय रोहित राय गोरी शंकर चौधरी, हरिराम चौधरी, मोहन चौधरी, विजय राय, निशाकर कुमार, परिमल कुमार, शिवम कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें मौजूद थे।