विन्दापाथर– धावा गांव में दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये। जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना को दी और गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु जामताड़ा अस्पताल भेज दिया। सूचना है कि जामताड़ा से तीनों घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया है।
ज्ञात रहे कि धावा गांव मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़े हुए हैं।यह गांव दो जिला देवघर और जामताड़ा में पड़ता है। सड़क के उत्तरी भाग देवघर जिला और सड़क का दक्षिणी भाग जामताड़ा जिला में पड़ता है। सूचनानुसार दोनों जिला के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे थे मगर देवघर जिला के खागा पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। एक मोटरसाइकिल जे एच 10 एस 4968,होंडा स्प्लेंडर है।दुसरा का पता नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक मोटरसाइकिल बागदहा से जामताड़ा की ओर जा रहा था तथा दुसरा मोटरसाइकिल जामताड़ा की ओर से बागदहा की ओर तेजी से जा रहा था। दोनों का सामना धावा गांव में हो गया।
घायल सुनीराम मराण्डी और अजय किस्कू दोनों सिमलगढा गांव के हैं वहीं जसफ किस्कू धुतला-डुमरीया के निवासी हैं।घायल युवकों के परिवार वाले काफी परेशान हैं।














