BHARATTV.NEWS: विंदापाथर, धनेश्वर सिंह:विंदापाथर थाना क्षेत्र के फांसी डंगाल गांव निवासी लखीराम हांसदा एवं मिर्गाजोरी गांव निवासी छोटन टुडू जो लंबे समय से फरार चल रहे थे,कल देर रात को विंदापाथर पुलिस ने उन्हें पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। इस संबंध में विंदापाथर थाना प्रभारी महेश मुंडा ने बताया कि दोनों बहुत लंबे समय फरार चल रहे थे। जिन्हें कल देर रात छापामारी कर पकड़ कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों लाल वारेंटी आसामी है।














