Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दो दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट में देवघर इंडोर टीम ने जीता उद्घाटन मैच

खिलाड़ियों को संबोधित करते देवघर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक राय

BHARATTV.NEWS: चितरा (देवघर): कोयलांचल के सिकटिया गांव स्थित पंचमुखी हनुमान क्लब की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय अंतर जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी अशोक राय ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। जिसमें देवघर इंडोर टीम ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करना बेहद जरूरी है। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में धनबाद गोविंदपुर, जामताड़ा की दो टीम, देवघर इंडोर समेत तीन टीम, मधुपुर, सिकटिया, करमाटांड़ व अन्य कुल मिलाकर 16 टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन मैच खेलने के लिए मैदान में करमाटांड़ व देवघर इंडोर टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरे। टॉस जीतकर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए। दोनों मैच में देवघर टीम ने जीत दर्ज की। पहला मैच में इस टीम ने 25 पॉइंट हासिल किया उसके जवाब में करमाटांड़ टीम के खिलाड़ी महज 9 पॉइंट हासिल करने में कामयाब रहे। दूसरे मैच में 25 पॉइंट के जवाब में करमाटांड़ के खिलाड़ी के खाते में महज 16 पॉइंट जुड़ सका। लिहाजा देवघर टीम ने एक तरफा मैच जीती। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, भावी मुखिया प्रत्याशी महादेव सिंह, रंजीत समेत क्लब के प्रमुख चंदन, स्वार्थ, जेपी, विपिन, सूरज, सौरभ, प्रिंस विकास व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।