Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

देवाधिदेव महादेव से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने ईसीएल के स्वर्णिम भविष्य की मांगी दुआ

BHARATTV.NEWS,CHITRA: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एपी पांडा ने अधिकारियों के दल के साथ मंगलवार को देवघर में देवाधिदेव महादेव के दरबार में अपनी हाजिरी दर्ज की। इस दौरान उन्होंने ईसीएल के स्वर्णिम भविष्य की दुआ मांगी।
ईसीएल के नव पदस्थापित अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पांडा व उनकी धर्मपत्नी , एसपी माइंस के जीएम एस कुमार, धर्मपत्नी सुश्री मेनका व अन्य वरीय अधिकारियों को बाबा धाम में विधि विधान के साथ पुरोहित रमेश परिहस्त ने पूजा कराया। इस दौरान सीएमडी पांडा ने पूरे ईसीएल जॉन के तहत संचालित कोलियरी परिवार के सुखद व वह स्वर्णिम भविष्य की कामना की। उन्होंने बाबा से दुआ मांगी कि उनके कार्यकाल में समस्त कोलियरी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करे। वहीं जीएम कुमार ने देवों के देव महादेव से मन्नत मांगी कि एसपी माइंस के सफल संचालन में उन्हें शक्ति प्रदान करें। ताकि वह इस संस्थान को नुकसान से उबारते हुए लाभदायक स्थिति में पहुंचा सकें। इस संबंध में जानकारी जीएम के निजी सहायक उदय सिंह ने दी। बताया कि इस दौरान असैनिक विभाग के कार्यपालक अभियंता केके मीणा, प्रबंधक अमित कुमार, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा मौजूद थे। पूजा से लेकर ठहराव की जिम्मेदारी एरिया सर्वे अधिकारी दिवाकर सिंह ने अपने कंधे पर ले रखी थी।