BHARATTV.NEWS: जामताड़ा (फतेहपुर): सोखा बागदाहा गांव में दूर्गा मंदिर निर्माण को लेकर आज कलश यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में महिलाएं एवं भक्त गण शामिल थे। इस कलश यात्रा कार्यक्रम में क्षेत्र विधायक रणधीर सिंह भी शामिल रहे।

तीन दिवसीय दूर्गा मंदिर कार्यक्रम में आज प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई।कल यानी 1 जनवरी को वेदी पूजन कार्यक्रम होगा और 2 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसमें उस दिन कुमारी भोजन, कीर्तन, और अंत में धुलाट होकर कार्यक्रम का समापन हो जायगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों से विनय पूर्वक आग्रह किया है कि वे इस भक्तिमय माहौल में शामिल हो। दूर्गा मंदिर निर्माण हेतु वैसे तो सभी लोगों ने सहयोग किया है लेकिन हराधन राय, शक्ति राय, सुरेश राय सहित पूरे राय समाज और दुबे परिवार का विशेष सहयोग रहा है।














