Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

दुर्गा पूजा एवं रावण दहन के मद्देनजर गांधी मैदान का स्थल निरीक्षण

BHARATTV.NEWS: औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा आगामी दुर्गा पूजा पर्व एवं रावण दहन के मद्देनजर गांधी मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा गांधी मैदान का समतलीकरण, नए गेट का निर्माण, मुख्य पहुंच पथ का जीर्णोद्धार, हाई मास्ट लाइट की मरम्मती, नालियों को ढकने एवं सफाई की व्यवस्था जैसे कई निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा अनुग्रह नारायण मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया एवं इस प्रांगण में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के निमित्त सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक पॉइंट्स पर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त स्टेज की भी जांच की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम, अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, डीटीओ शैलेश कुमार दास, वरीय उपसमाहर्ता डॉ फतेह फैयाज के अतिरिक्त जिलास्तर के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।