जामताड़ा : नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांसपहाड़ी के पास स्टेट हाईवे में सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए. जामताड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो JH 04 C 2664 जैसे ही टर्निंग पर पहुंची ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और जाकर सामने से आ रही मारुति से टकरा गई मारुति के पीछे एक गाड़ी और थी वह आकर मारुति से टकरा गई और तीनों वाहन आपस में टकरा गई. बोलेरो का ड्रायवर मौका देख कर बोलेरो छोड़कर वहां से फरार हो गया, रज्जाक अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आठ लोग घायल है ,नारायणपुर से मिट्टी देकर चेंगायडीह लौट रहे थे , ग्रामीणों ने मौके पर नारायणपुर थाना को सूचना दिया मौके पर पुलिस बल पहुंची और आगे की कार्रवाई करने लगी , एंबुलेंस को मंगाकर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया , जहां पर इलाज चल रहा है पुलिस ने गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।















