BHARATTV.NEWS,रानीगंज / वर्तमान समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं चाहे व्यवसाय का क्षेत्र हो या सामाजिक कार्यक्रमों का हो उक्त बातें रविवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भारतीय ने रानीगंज के हतिया तालाब स्थित शोरूम स्टोर 150 के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि स्वाति एवं अंजलि दोनों बहने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात एक ऐसा शोरूम का निर्माण किया है जिसका नाम स्टोर 150 है यानी तरह-तरह के उपहार ₹150 मूल्य पर उपलब्ध है। अरुण भरतिया ने कहा कि इस तरह का शोरूम कोयलांचल में प्रथम देखा जा रहा है। इस अवसर पर समाजसेवीका जया देवी बजाज ने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से अवल है हम सभी नागरिकों को उन्हें उत्साहित करने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल जैन, अनिल बजाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।





