Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

झारखंड में टिड्डी दलों के हमले की आशंका, कृषि विभाग ने किया अलर्ट

झारखंड में टिड्डी दलों के हमले से फसल के नुकसान की आशंका को देखते हुए कृषि विभाग द्वारा सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। ऐसे में कृषि विभाग द्वारा निदेश दिया कि वैसे स्थान जहां टिड्डी दलों के हमले की आशंका है वहां एहतियाती कदम उठाते हुए सतर्कता पूर्वक कार्रवाई की जाए।
ज्ञातव्य हो की वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में इनकी धमक दिखने लगी है। लू कम चलने के कारण टिड्डियों और तिलतियों की संख्या बढ़ी है। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा संबंधित को टिड्डी दलों के आने पर खेतों में लगे फसलों को बचाने के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है।

फसल और सब्जियां हैं टिड्डियों का पसंदीदा भोजन

जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया

टिड्डियों के द्वारा फलदार वृक्षों के पत्तों को निवाला बनाना शुरू कर दिया है। करोड़ों की संख्या में इनका झुंड खेतों की तरफ रूख कर सकता है। ऐसा होने पर मिनटों में सैकड़ों एकड़ खेतों में लहलहाती फसल बर्बाद हो जाएगी। टिड्डे फलदार पौधे, पत्तों और फसल को अपना निवाला बनाते हैं।बचाव हेतु क्या करें जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश में टिड्डियों का आक्रमण हो चुका है एवं झारखण्ड में भी इसके आक्रमण की संभावना है, अगर आपके फसलों में टिड्डियों का आक्रमण होने से संबंधित संकेत प्राप्त होते हैं तो उसके रोक-थाम हेतु निम्न कीटनाशकों का फसल में प्रयोग करें-

● क्लोरोपाॅयरीफाॅस 20%EC – 2.5 से 3 मिली दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।● क्लोरोपाॅयरीफाॅस 50% EC – 1 मिली दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।● लेम्डासयहेलोथ्रीन 5% EC – 1 मिली दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।● डेल्टामेथ्रीन 2.8 % EC – 1.5 से 2 मिली दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।● डेल्टामेथ्रीन 1.25% EC – 2.5 से 3 मिली दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।● डाईफ्ल्यूबेनजूरोन 25 WP – 0.25 से 0.40 ग्राम दवा 1 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

■ किसी प्रकार की परेशानी होने पर निम्न पदाधिकारी से सम्पर्क करें। जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया ने बताया कि विशेष जानकारी के लिए निम्न मोबाईल नं0 पर संपर्क करें-
● किसान काॅल सेन्टर टाॅल फ्री नं0-18001801551
● सबन गुड़िया, जिला कृषि पदाधिकारी, जामताड़ा- 9199458754
● संजीव कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, जामताड़ा- 7004995916
● मो0 शमसुद्दीन अंसारी, अनु0 उद्यान पदाधिकारी, जामताड़ा- 7992234027