जल, जंगल और जमीन कि रक्षा हेतु अंग्रेजों से लोहा लिया और देश की बलिबेदी पर सदा के लिए अमर हो गए

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS, DHANBAD : पुलिस एसोसिएशन कार्यालय रेल धनबाद के प्रांगण में सोमवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही झारखंड स्थापना दिवस भी मनाया गया। मौके पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन एवं मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित एवं सम्मानित सदस्य के गरिमामई उपस्थिति में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं उनके जीवन चरित्र के संबंध में उपस्थित सदस्यों द्वारा प्रकाश डाला गया। मौके पर एसोसिएशन के सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि भगवान् बिरसा छोटी सी उम्र में ही जल, जंगल और जमीन कि रक्षा हेतु अंग्रेजों से लोहा लिया और देश कि बलिबेदी पर चढ़कर सदा के लिए अमर हो गए। उनके नक़्शे कदम पर देश के लोगों को चलने कि जरुरत है। मौके पर पुलिस एसोसिएशन शाखा रेल धनबाद के अध्यक्ष रविंदर हादसा, उपाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद, संयुक्त सचिव रणधीर कुमार, मेंस एसोसिएशन रघुवीर कुमार, कोषाध्यक्ष रामानंद प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक नर्वदेश्वर सिंह, सत्येंद्र राय, अशोक कुमार चटर्जी, कमलेश कुमार, नंदलाल राम सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक देवेंद्र सिह उपस्थित थे।















