JAMTARA: परिसदन भवन जामताड़ा में माननीय सभापति, झारखंड विधान सभा की प्राक्कलन समिति निरल पुरती एवं माननीय सदस्य अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया। इस दौरान माननीय सभापति के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, पथ निर्माण विभाग, विद्युत आपूर्ति, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई, एनआरईपी, मनरेगा, भू अर्जन, शिक्षा, वन, जिला परिषद, पंचायत, भूमि संरक्षण सहित अन्य सभी विभागों में विगत 03 वर्षों से संचालित योजनाओं से संबंधित प्राक्कलन एवं व्यय का अध्ययन सहित उपयोगित प्रमाण पत्र आदि का समीक्षा किया गया।इस अवसर पर माननीय समिति के द्वारा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदनों के आलोक में संबंधित विभाग के तहत पिछले तीन वर्षों के दौरान क्रियान्वित विविध योजनाओं की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं माननीय सभापति के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 05.07.2023 को कुछ स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगे। मौके पर उपरोक्त के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी बनकर अजिंक्य देवीदास , उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम,जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी, भवन प्रमाडल, रोड डिवीजन अन्य संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
जिले में विगत 3 वर्षों से संचालित योजनाओं के प्राक्कलन एवं व्यय की हुई समीक्षा, मिला आवश्यक दिशा निर्देश















