Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिले में द्वितीय चरण का मतदान हुआ संपन्न, 74.89 प्रतिशत हुआ मतदान

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने जिले के मतदाताओं का जताया आभार; मतदान कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस बलों को दिया धन्यवाद

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने द्वितीय चरण हेतु करमाटांड़ प्रखंड के पट्टाजोरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 230 का किया निरीक्षण

आज दिनांक 19.05.2022 को द्वितीय चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के मद्देनजर आज द्वितीय चरण में जामताड़ा जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर में मतदान निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया है। किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । उन्होंने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सुगमतापूर्वक मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंचायत चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों, पुलिस बलों को निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर धन्यवाद दिया।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर में प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान किया गया जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि नारायणपुर में अपराह्न 03:00 तक हुए मतदान के उपरांत कुल 73.41 प्रतिशत, करमाटांड़ (विद्यासागर) में 76.24 प्रतिशत एवं फतेहपुर में 75.80 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं कुल मतदान 74.89 प्रतिशत हुआ।
मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतपेटिकाओं को नर्सिंग कॉलेज दुलाडीह स्थित बनाए गए वज्र गृह सह मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में प्राप्त किया जा रहा है।

दिनांक 22 मई 2022 को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू किया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने द्वितीय चरण हेतु करमाटांड़ प्रखंड के पट्टाजोरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 230 का किया निरीक्षण

आज दिनांक 19.05.2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने जिला अंतर्गत 03 प्रखंडों नारायणपुर, करमाटांड़ (विद्यासागर) एवं फतेहपुर में द्वितीय चरण के चल रहे मतदान का निरीक्षण करने विभिन्न मतदान केंद्रों में पहुंचे।

उन्होंने करमाटांड़ प्रखंड के पट्टाजोरिया पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 230 का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने संबंधित पीठासीन पदाधिकारी से कुल मतदाता एवं अब तक पड़े वोट की जानकारी ली। उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हो । वहीं मतदान में लगे मतदान कर्मियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जो भी मतदाता का नाम सूची में दर्ज है, लेकिन मतदाता पहचान पत्र नहीं है, ऐसी परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ मतदाता के द्वारा मतदान किया जा सकता है। उपायुक्त द्वारा मतदान के लिए आए मतदाताओं से भी बातचीत किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से द्वितीय चरण हेतु प्रातः 7 बजे से वोटिंग किया जा रहा हैं जो की 3 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे।