Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक आयोजित

मातृवंदना एवं सुकन्या योजना का भी समीक्षा किया गया

जामताड़ा। आज बुधवार 29 जुलाई 2020 को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में योजनावार प्रखंडों का समीक्षा किया गया। साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया एवं विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ सही लाभुकों को मिले। इसे सुनिश्चित कराने को लेकर निर्देश दिया गया । जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किए गए पोषण माह का समीक्षा किया गया। जिस पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को पोषण माह के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम का प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य से दिए गए टारगेट को अचीव करने भी का निर्देश जिला प्रषासन ने दिया। इस दौरान मातृवंदना एवं सुकन्या योजना का भी समीक्षा किया गया एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन देने को कहा गया।

वहीं मंगलवार को फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जामताड़ा उपायुक्त ने निरीक्षण किया। जिसमें निर्माणाधीन मैदान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एकलव्य विद्यालय एवं काॅलेज का भौतिक निरीक्षण कर सभी निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्ता पूर्वक एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया।