Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र हेतु भवन का किया निरीक्षण

रिसर की बेहतर साफ सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिये पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने का मिला निर्देश

BHARATTV.NEWS: JAMTARA: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के मद्देनजर जामताड़ा जिला अंतर्गत दुलाडीह एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में बनने वाले बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का अधिकारियों संग निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

पंचायत निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु उन्होंने दुलाडीह स्थिति स्ट्रॉन्ग रूम का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने स्ट्रांग रूम, एजेंट की एंट्री, काउंटिंग हॉल बनाने को लेकर किस प्रखंड का कहां बनेगा यह समीक्षा किया तथा जगह का चयन कर प्रतिवेदन के साथ उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया, ताकि ससमय आयोग से प्रतिवेदन का सत्यापन करते हुए संबंधित कार्य को प्रारंभ किया जाये। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श भी किया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को स्ट्रांग रूम का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।

उन्होंने परिसर की बेहतर साफ सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिये पार्किंग स्थल की व्यवस्था करने को लेकर भी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय जामताड़ा को निर्देशित किया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी(भा.पु.से.), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए श्री जावेद अनवर इदरीसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री प्रधान मांझी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय जामताड़ा श्री कामदेव दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा मु जहीर आलम, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, थाना प्रभारी नगर जामताड़ा सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।