
JAMTARA: जिला के सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोले जाने हेतु फतेहपुर प्रखंड के पुराने पंचायत भवन फतेहपुर का DC जामतारा ने निरीक्षण किया।बीडीओ को निर्देश दिया पंचायत भवन का रंग रोहन तथा टूटे-फूटे जगहों का मरम्मति करायें ताकि सामुदायिक लाइब्रेरी खोलने की दिशा में तत्काल पहल हो सके।















