चुनाव में कुल 159 वोटर थे जिसमें से 116 मतदाताओं ने ही मतदान प्रक्रिया में भाग लिया

ओम शर्मा , जामताड़ा। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के जामताड़ा जिला के लिए चुनाव रविवार 28 नवम्बर को जामताड़ा के पुलिस क्लब में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । सुबह आठ बजे से ही उम्मीदवारों का नामांकन, स्क्रूटनी तथा नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गयी फिर इसके बाद चुनाव मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से होता रहा । चुनाव में कुल 159 वोटर थे जिसमें से 116 मतदाताओं ने ही मतदान प्रक्रिया में भाग लिया बाकि लोग अनुपस्थित रहे। चुनाव नतीजे शाम को ही स्पष्ट हो गया। रविवार को हुए चुनाव के बाद अध्यक्ष पद के लिए सहायक अवर निरीक्षक राम कुमर सिंह निर्वाचित हुए तो सचिव पद के लिए पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत पासवान ने चुनाव में जीत दर्ज कर अपना मुकाम हासिल कर लिया।
मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी धनबाद सुरेंद्र सिंह , पर्यवेक्षक सह चुनाव पदाधिकारी गिरिडीह के संगठन सचिव सूर्य कुमार राम, सहायक चुनाव पदाधिकारी सह कोयला क्षेत्र बोकारो के क्षेत्रीय मंत्री श्री मदन तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अध्यक्ष पद के लिए राम कुमार सिंह को 74 वोट जबकि श्रीकांतजी को 42 वोट प्राप्त हुआ। इसमें जीत का अंतर 32 वोटों से रहा। सचिव पद के उम्मीदवार शशिकांत पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी रहे रमेश रजवार को मात्र 7 वोटों से पटखनी दी। शशिकांत को 61 तथा रमेश को 54वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे उमेशजी ओझा को 62 और उनके प्रतिद्वंदीअनिल कुमार को 53 वोट मिले। यहाँ जीत का अंतर 9 वोटों से रहा। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदार जयदेव मुर्मू को 65 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी रहे नागेश्वर साव को 51 वोटों से ही संतोष होना पड़ा। यहाँ जयदेव ने नागेश्वर को मात्र १४ वोटो से पटखनी दे दी। संयुक्त सचिव पद के लिए राकेश रंजन को 90 वोट प्राप्त हुआ जबकि उनके प्रतिद्वंदी ददन राम गौड़ को मात्र 26 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। यहाँ 64 वोटों से राकेश आगे रहे।
इस चुनाव में कुल १० उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे थे। जामताड़ा जिले के सभी थाने मिहिजाम, फतेहपुर, कर्मटार, बागडेहरी, नारायणपुर,नाला, बिंदापथार, जामताड़ा,साइबर थाने के इंस्पेक्टर से लेकर एएसआई तक चुनाव में मतदान किया। चुनाव में मात्र दो टीम ही आमने सामने चुनाव लड़ रही थी। समाचार भेजने के लिए संपर्क करें: contact@bharattv.news














