उपभोक्ता से मीटर रीडिंग के नाम पर पैसे उगाही करने का आरोप।

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई निवासी रवि मिस्त्री ने कुर्मीपाड़ा निवासी चंदन झा सहित 10 अज्ञात के विरुद्ध एसडीजेएम के न्यायालय में मामला दायर किया है। दर्ज आवेदन में आरोप है कि आरोपी प्राइवेट बिजली मिस्त्री चंदन झा मिहिजाम क्षेत्र में बिजली मीटर रीडिंग के अलावे मेंटनेंस का कार्य करता है। मीटर रीडिंग कम करने के नाम पर भी आरोपी द्वारा एक लाख की मांग बार-बार की जाने लगी, रुपए नहीं देने के ऐवज में आरोपी द्वारा बिजली विभाग में केस दर्ज करा देने की धमकी दी जाने लगी। इसी क्रम में पीड़ित ने आरोपी चंदन झा को 30 हजार रुपए दे दिए। परंतु आरोपी द्वारा पुनः रुपए की मांग की जाने लगी। घटना के दिन आरोपी अपने 10 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुसकर रुपए की मांग करने लगे। नहीं देने पर आरोपियों ने घर में रखे एक हजार लूट लिये तथा मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए भाग गए। घटना की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दिए जाने के बाद भी आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। न्यायालय द्वारा मामले को पंजीकृत कर लिया गया है।
मामले में चन्दन झा ने दी सफाई

वहीँ मामले में आरोपी चन्दन झा ने बताया की मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सरासर गलत है। कोर्ट में कोई भी जाकर केस कर सकता है। रवि मिस्त्री ने खुद स्वीकार किया है की इस मामले में मेरे साथ कोई लेना देना नहीं है।














