Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा : 129 करोड़ 30 लाख की परिसंपत्ति का हुआ वितरण

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एसजीएसवाई सभागार में जिलास्तरीय परिसंपत्ति वितरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

OM SHARMA, BHARATTV.NEWS,JAMTARA: भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एसजीएसवाई सभागार में जिलास्तरीय परिसंपत्ति वितरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास (भा०व०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जनप्रतिनिधी सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। जनहित से जुड़ी योजनाओं से कोई वंचित ना रहे इसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में झारखंड विकास के पथ पर अग्रसर है। यह अपार संभावनाओं से भरा हुआ प्रदेश है। राज्य सरकार द्वारा विकास को गति देने के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं जनहित से जुड़ी योजनाओं से कोई वंचित ना रहे इसके लिए आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया। जिसमे दो चरणों में जिले के सभी 118 पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र में सभी वार्डों में कुल 200 कैंप का आयोजन कर शिविर में लोगों की समस्याओं के निष्पादन के साथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया गया।

उक्त कार्यक्रम में कुल 120655 आवेदन प्राप्त हुए जिसके विरुद्ध 101565 आवेदन का निदान किया जा चुका है एवं शेष 19090 आवेदन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निष्पादन में जामताड़ा जिला का राज्य में तीसरा स्थान है जो की गर्व की बात है।

पुस्तकालय की स्थापना के सकारात्मक एवं उत्साहवर्धक परिणाम आ रहे हैं – उपायुक्त

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों में योजनाओं के बारे में जानकारी एवं शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने हेतु औपचारिक विद्यालयों के अतिरिक्त सभी 118 पंचायतों में पुस्तकालय का स्थापना किया गया। यहां बच्चे नियमित रूप से छात्र छात्राओं के द्वारा अध्ययन किया जा रहा है इसके लिए वेबसाइट भी कार्यशील है। वहीं उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के एकाकीपन को दूर करने एवं सामाजिक सद्भवाना को विकसित करने के उद्देश्य से जिले के सभी छः प्रखंडों में एल्डर्स क्लब का स्थापना किया गया। क्लब में विभिन्न सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसका लाभ हमारे बुजुर्ग व्यक्तियों को मिल रहा है।

छात्राओं ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में बांधा समा

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे झारखंड आवासीय विद्यालय, फतेहपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नारायणपुर के द्वारा पारंपरिक परिधान में एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर झारखंड की विरासत एवं विशेषता को नृत्य एवं संगीत के माध्यम से व्यक्त किया। वहीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय जामताड़ा की छात्राओं के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित एक लघु नाटक का मंचन किया गया जिसमे छात्राओं ने अपने अभिनय के माध्यम से अंग्रेजों के अत्याचार एवं भगवान बिरसा मुंडा के द्वारा किए गए प्रतिरोध एवं आंदोलन को दिखाया।

129 करोड़ 30 लाख की परिसंपत्ति का हुआ वितरण

आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से अतिथियों के द्वारा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ज्योति कुमारी एवं सोनाली कुमारी को स्वीकृति पत्र, ललिता दास को सहायिका पद हेतु नियुक्ति पत्र, कन्यादान योजना हेतु सकीना खातून, कंचन कुमारी, आबेदा खातून, सबाना खातून को स्वीकृति पत्र, संजय बाउरी को दिव्यांग यंत्र, ट्राई साइकिल का वितरण, कबिता देवी, रूपाली देवी, सूरजमुनी हांसदा सहित 9 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश के तहत सावित्री देवी, ज्योत्सना देवी, अनिल टुडू सहित 8 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। वहीं सखी मंडल को चक्रीय निधि के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषण हेतु आलता देवी एवं गीता देवी, बैंक ऋण संगीता राय सहित 6 लाभुकों को, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेतु 3 स्वयं सहायता समूह को लाभ दिया गया। बिरसा फसल विस्तार के तहत 05 लाभुकों के चना बीज, खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत 6 लाभुकों के बीच मिनिकट सरसों बीज का वितरण किया गया। वहीं मत्स्य विभाग के तहत 5 लाभुकों को आच्छादित किया गया। मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तरह गाय एवं बत्तख चूजे का वितरण, भूमि संरक्षण के द्वारा 2 लाभुकों के बीच पंपसेट का वितरण किया गया। जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा 02 लाभुकों के बीच हिट एंड रन को लेकर मुआवजा राशि का वितरण किया गया। वहीं आपदा कोषांग के द्वारा भी आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों के बीच चेक का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त पीएमईजीपी, अग्रणी बैंक कार्यालय सहित अन्य के द्वारा भी ऋण आदि का वितरण किया गया। इस प्रकार कुल 50023 योजनाओं में 129.30 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान लाभुकों को परिसंपत्ति वितरण के दौरान उपायुक्त उनसे जानकारी लेते रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी एवं डी डी भंडारी के द्वारा किया गया।

इनकी रही उपस्थितिइस मौके पर उपरोक्त के अलावा उपाध्यक्ष जिला परिषद श्रीमति फूल कुमारी देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री श्यामलाल हेंब्रम, माननीय विधायक प्रतिनिधि नाला एवं जामताड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, प्रशिक्षु उप समाहर्ता सहित अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।