Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न; उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

ओम प्रकाश शर्मा, जामताड़ा, 13 अगस्त 2024: गांधी मैदान, जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 की तैयारियों के मद्देनजर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) और पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी (भा०पु०से०) ने परेड का निरीक्षण किया और उपायुक्त ने झंडोतोलन का पूर्वाभ्यास किया।

उपायुक्त कुमुद सहाय ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने के उपरांत गांधी मैदान पहुंचकर शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किए और सलामी मंच पर पहुंचकर परेड की सलामी ली। इसके बाद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने परेड निरीक्षण वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।

इस मौके पर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों, परेड में शामिल प्लाटून, बैंड पार्टी, विद्यालय के बच्चों समेत अन्य सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और जिलेवासियों से स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की अपील की।उपायुक्त ने गांधी मैदान की साफ-सफाई, साज-सज्जा, पेयजल, एम्बुलेंस, अग्निशामक वाहन, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, और वीआईपी प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान, जामताड़ा में आयोजित किया जाएगा, जहां ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग, झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा।इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लांगुरी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा एजाज हुसैन, और प्रभारी नजारत उप समाहर्ता अबिश्वर मुर्मू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।