अनीमिया मुक्त जामताड़ा बनाने हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें-उप विकास आयुक्त

BHARATTV.NEWS,JAMTARA: आज दिनांक 19.07.2022 को उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम 31 जुलाई को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों व सभी विद्यालयों में अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम सघन रूप से चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 6 माह से 59 माह तक के बच्चो को आयरन सिरप, 5 से 9 वर्ष के बच्चो को गुलाबी रंग की टेबलेट और 10 से 19 वर्ष के किशोर- किशोरियों को नीली रंग की आयरन गोली खिलाई जाएगी।
वहीं गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को एएनएम एवं प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को सहिया के द्वारा दवा दी जानी है। जिसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए उन्होंने दवा वितरण, प्रशिक्षण रोल आउट, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जनसंपर्क, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और निर्देश दिया कि अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक समन्वय स्थापित करते हुए निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सबसे महत्वपूर्ण रोल है। जिसके तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नियमित और पर्याप्त मात्रा में दावा की आपूर्ति सुनिश्चित करना, अनीमिया मुक्त झारखंड से संबंधित प्रशिक्षण और आईईसी सामग्री का निर्माण एवं संबंधित हितधारक विभागों के समन्वय से सभी फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कैस्केड का रोलआउट , अर्धवार्षिक कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन कर सभी लाभार्तियों को एल्बेंडाजोल की गोली द्वारा क्रीमी मुक्त करना, स्कूलो, आगनवाडी केंद्रों और सामुदायिक स्तर पर एनीमिया जांच शिविरों (टी3 शिविरों) का आयोजन और उपचार, 3 मोबाइल आधारित ऐप के प्रयोग को लागू करना, अनीमिया के Non Nutritional कारणों अर्थात मैलेरिया, हीमोग्लोबिनोपैथी, फ्लोरोसिस आदि को दूर करने के लिए रणनीतियों का कार्यान्वयन की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर अनुश्रवण और कार्यक्रम की समीक्षा की आवश्यकता है।
उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारी ए.एन.एम सहिया एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी को निर्देश दिया कि अनिमिया मुक्त भारत E-Training Module माह जुलाई 2022 तक निश्चित रूप से पूर्ण कर ले|
वहीं बैठक के दौरान आगामी 01 अगस्त से 14 अगस्त तक चलने वाले सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर किए जाने वाले कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मुंशी,जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम संगीता लुसी बाला एक्का, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी बीपीएम एवं अन्य उपस्थित थे।












