सांसद निधि एवं विधायक निधि से प्राप्त एंबुलेंस सरकारी संपत्ति है एनजीओ इस पर अपना अधिकार ना समझें
जामताड़ा। जामताड़ा जिलेभर में सांसद एवं विधायक निधि से प्राप्त एम्बुलेंसधारी एनजीओ की मनमानी अब नहीं चलेगी। इसके लिए अब जिला प्रशासन सख्त होने चली है। बुधवार को जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार ने बताया कि जामताड़ा जिले के जनहित को लेकर माननीय सांसद एवं विधायक निधि से कतिपय एंबुलेंस प्राप्त है। जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा द्वारा चयनित एनजीओ को एकरारनामा के आधार पर संचालन हेतु प्रदान किया गया है।
परंतु कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं। जिसमें मरीजों को ससमय एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया जाता है,जिससे मरीजों को खटिया या ठेले या अन्य माध्यमों से अस्पताल पहुंचाया जाता है जो कि खेदजनक है।
वहीं कुछ मामलों में उपायुक्त के हस्तक्षेप करने के उपरांत एंबुलेंस भेजा जाता है, जबकि सिविल सर्जन इसके नियंत्रित पदाधिकारी हैं एवं जिले के सभी एंबुलेंसो को उनके नियंत्रण में ही रहना है एवं निर्देशानुसार कार्य करना है।विदित हो कि माननीय सांसद निधि एवं माननीय विधायक निधि से एंबुलेंस जरूरी जनहित में दिया जाता है जो कि सरकारी संपत्ति है जिस पर नियंत्रण सरकार का होता है किसी एनजीओ को आवंटित करने का यह कदापि नहीं है कि वह उक्त एनजीओ की संपत्ति हो जाती है। साथ ही एंबुलेंस अत्यावश्यक सेवा है जिसे जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाना है परंतु एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं जिससे मरीजों की स्थिति बिगड़ जाती है और कतिपय मामलों में मौत भी हो जाती है।

सिविल सर्जन को जिले में उपलब्ध एंबुलेंस एवं कार्यरत एनजीओ की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
इस संदर्भ में उपायुक्त ने असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी आशा को निर्देश दिया कि वे इस संबंध में जिले के सभी एनजीओ की सूची उपायुक्त को उपलब्ध कराएं जिन्हें संचालन हेतु दिया गया है तथा जिले में कुल उपलब्ध एंबुलेंसओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए। संबंधित एनजीओ को अवगत कराया जाए कि उनके द्वारा जरूरतमंदों को अविलंब उपलब्ध की अवहेलना की स्थिति में एकरारनामा रद्द कर दिया जाएगा और उक्त का संचालन सदर अस्पताल जामताड़ा के द्वारा किया जाएगा। सिविल सर्जन को यह भी निर्देश दिया गया कि सांसद निधि एवं विधायक निधि से प्राप्त एंबुलेंस के माध्यम से गरीब लोगों की तत्क्षण सहायता सुनिश्चित किया जाय।उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि माननीय सांसद निधि एवं विधायक निधि से क्रय की गई एंबुलेंस के संदर्भ में जिले के सभी संबंधित एनजीओ के साथ एक बैठक आयोजित करें।















